राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की 12वीं कक्षा का रिजल्ट कल शाम यानी की 22 मई 2025 की शाम 5:00 को जारी कर दिया गया है। रिजल्ट विभाग की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से जारी हुआ है इसके बाद सरकार द्वारा छात्राओं के लिए कई योजनाएं निकल रही है। सरकार ने छात्राओं के लिए एक खास स्कीम शुरू की है इसके तहत छात्राओं को फ्री में स्कूटी वितरित की जाएगी। 12वीं की छात्रों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा, इस बार राज्य के 8.93 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी है, इसमें से विज्ञान वर्ग में 94.43 आर्ट्स में 97.70 और कॉमर्स में 99.07 छात्र पास हुए हैं।
क्या आपको पता है कि 12वीं पास करने के बाद आप राजस्थान सरकार की कही स्कॉलरशिप योजना का फायदा उठा सकते हैं, जैसे कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना एवं देवनारायण फ्री स्कूटी वितरण योजना। राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई फीस माफी योजना नकद पुरस्कार योजना और मेधावी छात्र-छात्राओं को फ्री में स्कूटी वितरण योजना अनेक प्रकार की योजनाएं हैं जिनका लाभ आप 12वीं पास करने के बाद ले सकते हैं, राजस्थान बोर्ड में 12वीं में कितने अंक प्राप्त करने पर मिलेगी फ्री स्कूटी, और किस मिलेगी फ्री स्कूटी और इसके लिए क्या-क्या करना होगा इसके बारे में आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताते जा रहे हैं।
कालीबाई भील मेधावी छात्र फ्री स्कूटी योजना
1. क्या है योजना :-
इस योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार ने 1 अप्रैल 2020 को की थी इस योजना का उद्देश्य राज्य की नेता भी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना ताकि उन्हें परिवहन सुविधा उपलब्ध हो, इस योजना के तहत कक्षा 12वीं में अच्छे अंक से पास होने वाली छात्रों को निशुल्क स्कूटी वितरण की जाएगी। कालीबाई बेल डूंगरपुर जिले की एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता थी जिन्होंने शिक्षा के प्रचार और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अपना जीवन समर्पित किया उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए राजस्थान सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।
2. पात्रता मापदंड :-
- इस योजना के लिए केवल बालिका पात्र है और वह राजस्थान की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
- राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं में काम से कम 65% अंक तथा सीबीएसई बोर्ड में कक्षा 12वीं में काम से कम 75% अंकों होने आवश्यक है।
- परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- बालिका के परिजन आयकर दाता नहीं होने चाहिए।
- कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद इस वर्ष स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया हो।
- छात्र ने पहले किसी अन्य सरकारी योजना से स्कूटी प्राप्त की है तो वह इस योजना कितने ₹40000 की एक मस्क राशि प्राप्त करने की पात्र होगी।
3. फ्री स्कूटी योजना के लाभ :-
- छात्रा को एक स्कूटी प्रदान की जाएगी इसमें पेट्रोल या इलेक्ट्रिक विकल्प होगा।
- इसमें 1 वर्ष का सामान्य बीमा और 5 वर्ष का तृतीय पक्ष बीमा कवरेज होगा।
- स्कूटी के साथ 2 लीटर पेट्रोल (एक बार) हेलमेट और स्कूटी वितरण तक के परिवहन खर्च की व्यवस्था की जाएगी।
- विकलांग छात्राओं को स्कूटी के स्थान पर मोटराइज्ड तिपहिया साइकिल प्रदान की जाएगी।
देवनारायण फ्री स्कूटी वितरण योजना
1. योजना के बारे में :-
- देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार ने 1 अप्रैल 2011 को की थी।
- इस योजना का उद्देश्य विशेष रूप से पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना, ताकि उन्हें परिवहन सुविधा प्रदान हो सके।
- इस योजना के तहत भी 12वीं में अच्छे अंक लाने वाली छात्राओं को निशुल्क स्कूटी दी जाती है।
2. पात्रता मापदंड :-
- फ्री स्कूटी प्राप्त करने वाली छात्रा राजस्थान की स्थाई निवासी होनी आवश्यक है।
- 12वीं कक्षा में काम से कम 50% अंक प्राप्त किए हो।
- इस योजना के तहत विशेष कर पिछड़ा वर्ग की छात्राएं (जैसे बंजारा/ लोहार/ गुर्जर/ रायका इत्यादि) को प्रोत्साहित किया जाएगा।
- परिवार की वार्षिक 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- 12वीं और ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष/ द्वितीय वर्ष/ तृतीय वर्ष एवं पोस्ट ग्रेजुएट प्रथम वर्ष में कोई अंतराल नहीं होना चाहिए।
3. योजना के लाभ :-
- इस योजना के तहत 1500 छात्राओं को नि:शुल्क स्कूटी वितरण की जाएगी।
- स्कूटी के साथ एक प्रश्न सामान्य बीमा 2 लीटर पेट्रोल और स्कूटी वितरण का खर्च उपलब्ध करवाया जाएगा।
- स्कूटी के रजिस्ट्रेशन की तिथि से 3 वर्ष तक स्कूटी का विक्रय नहीं किया जा सकता अर्थात उसको नहीं बेच सकते है।
- प्रोत्साहन राशि के रूप में स्नातक स्तर प्रत्येक वर्ष ₹10000 राशि तथा स्नातकोत्तर स्तर प्रत्येक वर्ष ₹20000 की राशि प्राप्त कर सकती है। यानी की कुल मिलाकर एक छात्र पांच वर्षों में अधिकतम 70000 तक की प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकेगी।
फ्री स्कूटी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 12वीं कक्षा की अंक तालिका
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- पासवर्ड साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया
राजस्थान फ्री स्कूटी वितरण योजना के लिए आवेदन आप ऑनलाइन कर सकते हैं, ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल के माध्यम से भी कर सकते हैं इसके साथ आप अपने नजदीकी ईमित्र या साइबर कैफे के माध्यम से भी आवेदन करवा सकते हैं। आवेदन राजस्थान सरकार की ऑफिशल वेबसाइट एसएसओ पोर्टल के माध्यम भरे जाते हैं। राजस्थान सरकार द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद इस फ्री स्कूटी योजना के लिए आवेदन मांगे जाएंगे इसकी तिथि जैसे ही जारी की जाएगी आपको तुरंत अवगत करवाया जाएगा।
Mene 12th rbse board 2025 pcb science stream me 73.20% obtained kiye hai mera roll no. 2647201 hai
Kiya mujhe scooty milegi
65.80 12th science biology
Mene arts stream me 91%marks obtain kiye h
Roll number 3273734
Akriti mangal 12th RBSE board 2025 arts streem me 64.20% obtained kya h mera
Roll no. 3400292
Akriti mangal 12th RBSE board 2025 arts streem me 64.20% obtained kya h mera
Roll no. 3400292
Madina khatun 12th Rbse Boards 2025 arts streem me 55.720 obtained
kya hai mera
Roll no .421421
Payal 12 th roll no
3086318
Monu verma class 12 rbse board 2025 arts stream me 89.60 obtained mera rollno. 3052147
Neha parmar class 12 rbse board 2025 arts stream me 90.40 parsend banaye mera roll no. 3384745
84 .20 mbc