Higher Education Scholarship Scheme उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के तहत विद्यार्थी को मिलेगी 3 लाख तक की छात्रवृत्ति

By Bssenior Secondary School

Published On:

केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों मिलकर अध्यनरत छात्रों के लिए अनेक प्रकार की योजना निकाल रही है, क्योंकि सरकार विभिन्न प्रकार की योजनाओं के माध्यम से छात्रों को सहायता प्रदान करके उनके भविष्य को सुनहरा बनाना चाहती है क्योंकि वर्तमान में कई ऐसे वर्ग है जो आर्थिक रूप से कमजोरी तथा अंतिम पिछड़े हैं और वह अपने बच्चों को आगे की शिक्षा प्राप्त करवाने में असमर्थ हैं, इसलिए सरकार विभिन्न प्रकार की योजना के माध्यम से उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करके उनकी शिक्षा को जारी रहने में सहयोग प्रदान करेगी।

Higher Education Scholarship Scheme

वर्तमान में सरकार ने उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है जिसका उद्देश्य मेधावी और विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता प्रदान करना यह योजना मुख्यतः राज्य सरकारों द्वारा चलाई जाती है, और अलग-अलग राज्यों में इसके नियम एवं लाभ थोड़े अलग हो सकते हैं, यदि आपने भी इस वर्ष कक्षा 12वीं पास की है और आर्थिक रूप से कमजोरी तथा पिछड़े वर्ग से आते हैं तथा अपनी आगे की पढ़ाई को निरंतर रखना चाहते हैं तो सरकार द्वारा जारी इस योजना के लिए आवेदन करें आपके लिए यह योजना एक वरदान के रूप में साबित होगी। भारत में उच्च शिक्षा के लिए कहीं छात्रवृत्ति योजना चलाई जाती है जिनका उद्देश्य मैदा भी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करना है नीचे प्रमुख राष्ट्रीय और राज्य स्तर योजना की जानकारी दी गई है:-  

1. प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना :-

इस योजना की शुरुआत 2008 में की गई थी यह योजना भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत चलाई जाती हैं जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है, कक्षा 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्नातक और स्नात्तकोत्तर स्तर पर शिक्षा जारी रखने के लिए यह छात्रवृत्ति दी जाती है। इस योजना के लिए पात्रता के रूप में कक्षा 12वीं में संबंधित बोर्ड के टॉप 20% में स्थान प्राप्त करना है और परिवार की वार्षिक आय 8 लाख से कम होनी चाहिए तथा छात्र किसी भी छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं ले रहा हो। कक्षा 12वीं के बाद  स्नातक के पहले 3 वर्षों के लिए इस योजना के तहत ₹12000 प्रति वर्ष दिए जाएंगे और यदि पाठ्यक्रम 5 वर्षीय है तो 4 और 5 वर्ष के लिए ₹20000 प्रति वर्ष विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जाएगी।

2.विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति :

यह छात्रवृत्ति योजना प्राकृतिक और मूल विज्ञानों में स्नातक और स्नात्तकोत्तर शिक्षा के लिए मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए दी जाती है, इस योजना के लिए पात्रता के रूप में आवेदन करने वाले छात्र की आयु सीमा 17 से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा प्राकृतिक और मूल विज्ञान में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया हो। और इस योजना के तहत छात्रवृत्ति के रूप में ₹80000 प्रति वर्ष विद्यार्थियों को सहायता के रूप में उपलब्ध करवाए जाएंगे।  

3. मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना :-

राजस्थान सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर एवं मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहयोग करने के लिए उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है। इस योजना की शुरुआत 2006-7 में की गई है। इस योजना के तहत जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना और उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना ताकि वह अपने सपनों को समय पर सरकार कर सके। इस योजना के तहत लाभ विद्यार्थी को निम्न प्रकार से दिया जाएगा यानी की 12वीं पास करने के बाद सामान्य विद्यार्थियों के लिए प्रतिमाह ₹500 यानी कि एक वर्ष में अधिकतम ₹5000 तक का लाभ मिलेगा, और दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए प्रतिमाह ₹1000 जो एक वर्ष में अधिकतम ₹10000 तक हो सकता है। जबकि यह छात्रवृत्ति अधिकतम पांच अवधि तक प्राप्त कर सकते हैं यदि विद्यार्थी 5 वर्ष से पहले अपनी पढ़ाई छोड़ देता है तो छात्र केवल उतने वर्षों तक ही छात्रवृत्ति प्राप्त कर पाएगा।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता मापदंड :-

  • आवेदन करने वाला विद्यार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से कक्षा 12वीं न्यूनतम 60% अंक के साथ पास की हो।
  • आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए।
  • तथा आवेदन करने वाला विद्यार्थी राजस्थान के किसी राजकीय या मान्यता प्राप्त गैर राज्य के उच्च तकनीकी संस्थान में नियमित रूप से अध्यनरत होना चाहिए।
  • विद्यार्थी किसी अन्य भारत सरकार या राज्य सरकार की छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं ले रहा होना चाहिए।
  • विद्यार्थी के पास बैंक खाता होना चाहिए जो की आधार कार्ड से लिंक हो।
  • आवेदक का आधार कार्ड और जन आधार कार्ड होना आवश्यक है।

छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. 12वीं कक्षा की अंक तालिका
  2. आधार कार्ड और जन आधार कार्ड (भामाशाह कार्ड)
  3. मूल निवास प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. बैंक खाता विवरण
  6. पासवर्ड साइज फोटो
  7. यदि दिव्यांग हो तो दिव्यांगता प्रमाण पत्र।

आवेदन कैसे करें ?

उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर करना होता है हम यहां पर आपको राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने का प्रोसेस बता रहे हैं :-

  1. विद्यार्थी सर्वप्रथम राजस्थान राज्य की कुछ तकनीकी एवं मेडिकल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. वहां पर एसएसओ आईडी से लॉगिन करें यदि आपके पास एसएसओ आईडी नहीं है तो पहले बनाएं।
  3. स्कॉलरशिप सैंक्शन में जाएं और मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना का चयन करें।
  4. वहां पर आवेदन फार्म को भरना है तथा आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  5. आवेदन फार्म को सबमिट करें तथा भविष्य में प्रयोग के लिए आवेदन फार्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखें।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के लिए :- यहाँ से करें आवेदन

अधिक जानकारी के लिए :- यहां क्लिक करें

x

Bssenior Secondary School

यह वेबसाइट, bsseniorsecondaryschool.in, बीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल से संबंधित नहीं है। यह एक निजी न्यूज़ वेबसाइट है जो News, Schemes, जॉब्स, एडमिट कार्ड, रिजल्ट्स,और बिजनेस आइडिया से संबंधित जानकारी प्रकाशित करती है।यहाँ प्रकाशित जानकारी संबंधित विभागों से मिलान करने के बाद ही आप तक पहुँचाई जाती है। फिर भी, आपसे अनुरोध है कि खबर की सत्यता की पुष्टि के लिए संबंधित विभाग से खबरों का मिलान अवश्य करें।

Leave a Comment