Aayushman Bharat Schemes आयुष्मान भारत योजना गरीबों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज

By Surendar Bhadu

Published On:

केंद्र सरकार द्वारा वर्तमान में लोगों के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजना निकाली जा रही है। विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर तथा आरक्षित एवं अनारक्षित वर्ग के लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा अर्थात उनके लिए यह एक वरदान साबित होगी। मोदी सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया गया है इस योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को की गई है। इस योजना के तहत सभी गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को प्राइवेट अस्पताल में भी मुक्त में इलाज मिलेगा, कमजोर परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए का मुफ्त में इलाज करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य और कमजोर वर्गों को गुणवत्ता पूर्वक और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।

यह योजना 10 करोड़ से अधिक गरीब और वंचित परिवारों के लिए हैं और इस योजना के तहत पहले ₹500000 तक का फ्री इलाज होता था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 15 लाख रुपए तक कर दिया गया है यदि किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य संबंधी प्रॉब्लम में इलाज के दौरान 15 लाख रुपए तक का खर्च आता है तो उसकी वहन सरकार द्वारा कर दिया जाएगा अर्थात आपको आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल जाएगा। इस योजना का मुख्य रूप से लाभ अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों के खर्चो को कवर करने में रूप में होगा। सरकार ने अपनी योजना में इसकी कोई प्राइवेट हॉस्पिटलों को भी शामिल कर दिया गया है जिससे उनमें मरीजों का इलाज फ्री हो सके।

यहाँ भी देखे:-  Rajasthan 12th Board Result राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट तिथि जारी यहां देखें

आयुष्मान भारत योजना का लाभ किन लोगों को मिलेगा

प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की शुरुआत 23 सितंबर 2018 को कर दी गई है, इस योजना का संचालक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से किया जा रहा है। इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर आरक्षित अनारक्षित एवं वे लोग जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख से काम है उन्हें इसका लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत ऑनलाइन सर्वे के माध्यम से परिवारों की पहचान करके लोगों को उसकी आर्थिक सहायता मिलेगी। वर्तमान में सरकार द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति देखे बिना सीधे ही इस योजना में सम्मिलित किया जा रहा है।

इस योजना के लिए अब सरकार द्वारा लोगों को 15 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जाएगा, और जरूरतमंद नागरिक बिना किसी नकद पैसे लिए अस्पताल में जाकर अपना निशुल्क इलाज करवा सकते हैं, यह योजना संपूर्ण भारत में लागू है और आप भारत के किसी भी राज्य में जाकर इस योजना का लाभ आसानी से ले सकते हैं। ध्यान रहे कि आपका इस योजना में पंजीयन होना आवश्यक है, आर्थिक रूप से कमजोरी तथा 2.5 लाख से भी कम वार्षिक आय वाले व्यक्तियों का पंजीयन स्वतः हो जाता है उन्हें किसी ईमित्र या साइबर कैफे या सीएससी सेंटर पर जाकर पंजीकृत करवाने की जरूरत नहीं है।

यहाँ भी देखे:-  RBSE 10th 12th बोर्ड का रिजल्ट दिनांक जारी

Aayushman Bharat scheme

आयुष्मान भारत योजना का  प्रभाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई इस जन कल्याणकारी योजना का लोगों को बहुत ही ज्यादा लाभ प्राप्त हुआ है, क्योंकि लंबे समय गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को इस मुफ्त योजना के तहत इलाज मिल पाया है, और उनके स्वास्थ्य में बहुत ही अच्छा प्रभाव देखने को मिला है। तथा स्वास्थ्य क्षेत्र में इस योजना को क्रांतिकारी कदम माना जाता है यह योजना न केवल गरीबों को मुक्त इलाज इलाज उपलब्ध करवाती है बल्कि उनके पूरे स्वास्थ्य के ढांचे को सुदृढ़ बनाने में भी सहायक है।

इस योजना के केंद्र मुख्यतः इलाज किए जाने वाले रोग कार्डियक बाईपास सर्जरी/ घुटना और कला प्रत्यारोपण/ कैंसर का इलाज/ डायलिसिस/ नवजात शिशु की देखभाल/ बुजुर्गों की स्वास्थ्य देखभाल और 1500 से अधिक उपचार और सर्जिकल पैकेज शामिल है।

आयुष्मान भारत योजना का महत्व

  1. यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए ₹500000 तक का बीमा कवरेज देती है।
  2. लाखों परिवार इलाज के खर्चे से कर्ज या संपत्ति बेचने की मजबूरी से बच सकते हैं।
  3. इस योजना के तहत देश भर के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को शामिल किया जाएगा।
  4. बिना किसी क्षेत्रीय बाधक के कहीं भी इलाज करवा सकते हैं।
  5. इस योजना के व्यक्ति कैशलेस और पेपरलेस इलाज करवा सकते हैं।
  6. नई स्वास्थ्य और वैलनेस सेक्टरों की स्थापना से डॉक्टर नर्स और हेल्थ वर्कर्स के लिए नौकरियों के अवसर बढे हैं।
  7. इसके तहत दीर्घकालिक बीमारियों की पहचान समय पर हो पा रही हैं।
  8. स्वास्थ्य सेवाओं में सामाजिक समानता की दिशा में एक बड़ा कदम है जिससे हाशिये पर खड़े वर्गों को भी गुणवत्तापूर्ण इलाज मिल रहा है।
यहाँ भी देखे:-  Railway Peon: रेल दावा अधिकरण चपरासी एवं सफाई वाला सहित विभिन्न पदों पर भर्ती आवेदन फॉर्म शुरू

आप इस योजना के लाभार्थी है या नहीं कैसे चेक करें ?

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज के ऊपर मेनू में आई एम एलिजिबल के ऑप्शन का चयन करें।
  • नया पेज ओपन होगा जिसमें आप अपना मोबाइल नंबर डाले।
  • फिर कैप्चा कोड डालें और जेनरेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ओटीपी डालकर लॉगिन करें।
  • अपना नाम/ राज्य/ जिला/ पंचायत और शहर के आधार पर आप सर्च कर सकते हैं।
  • अगर आपका नाम सूची में है तो आप इस योजना के लिए लाभार्थी हैं।

Surendar Bhadu

मैं Surendar Bhadu मुझे सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचारों एवं शिक्षा से संबंधित आर्टिकल लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है, JNVU द्वारा मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हुई हैं।

1 thought on “Aayushman Bharat Schemes आयुष्मान भारत योजना गरीबों को 5 लाख तक मुफ्त इलाज”

Leave a Comment