आजकल के लोग डिजिटल युग से जुड़े हुए होने के कारण हर किसी चीज में जुगाड़ लगाते रहते हैं। उनमें से एक मुख्य जुगाड़ है कि बिजली मीटर के ऊपर चुंबक लगाना। लोगों का मानना है कि बिजली मीटर पर चुंबक लगाने से अपना बिजली बिल नहीं आएगा क्योंकि चुंबक लगने से बिजली बिल घूमना बंद हो जाएगा और अपनी रीडिंग नहीं आएगी, लेकिन इसके बारे में सच बात बात तो यह है कि यह सिर्फ न केवल झूठ है बल्कि गैर कानूनी और आपराधिक काम है। आप भी ऐसे किसी झूठे झांसे में फंसे हैं तो ध्यान रहे सतर्क रहें क्योंकि आपके ऊपर भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
इसलिए आम जनता इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के भ्रामक पोस्टर के झाँसे में आकर मुसीबत में फंस जाते हैं, और ध्यान रखें कि सरकारी उपकरणों का गलत तरीके से इस्तेमाल करना अर्थात उनके साथ छेड़छाड़ करने पर बहुत बड़ी कानूनी कार्रवाई होती है ऐसे करने पर आपको जेल भी जाना पड़ सकता है इसलिए सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई इन सेवाओं का सही तरीके से इस्तेमाल करें ना कि उनके साथ छेड़छाड़ करें। इसके अलावा अधिक जानकारी आपको नीचे बता रहे हैं।
वर्तमान के बिजली मीटर की एडवांस तकनीकी
आजकल लगाए जाने वाले बिजली मीटर पहले की तुलना में काफी उन्नत और आधुनिक तकनीकी के हो चुके हैं, इन्हें स्मार्ट मीटर कहा जाता है, यह न केवल बिजली की खपत को मापते हैं बल्कि उपभोक्ताओं और बिजली कंपनी दोनों के लिए कहीं सुविधा भी प्रदान करते हैं, पुराने जमाने में बिजली के मर्डर एनालॉग प्रकार के होते थे उनके ऊपर चुंबकीय असर होता था, अब हर जगह पर स्मार्ट मीटर ही लगाए जाते हैं और उनके ऊपर चुंबकीय प्रभाव एक प्रतिशत भी नहीं पड़ता है, क्योंकि स्मार्ट मीटर से पूरी तरीके से सुरक्षित बनाए जाते हैं।
आधुनिक एवं तकनीकी रूप से समझे इलेक्ट्रोमैग्नेटिक फील्ड के आधार पर बिजली मीटर तैयार किया जाता है, जो साधारण चुंबक के मैग्नेटिक फील्ड से कहीं गुना ज्यादा ताकतवर होता है, एक छोटी सी चुंबक लगा देने से यदि बिजली मीटर काम होता है तो आप एक बहुत ही बड़ी गलतफहमी है, ध्यान रखें कि बिजली बिल उतना ही जाएगा जितनी रीडिंग का अपने उपयोग किया है, और ऐसा कोई तरीका भी नहीं है जिसके तहत आप बिजली के मीटर की रीडिंग को कम कर सके।
बिजली मीटर से छेड़छाड़ पर होगी कानूनी कार्रवाई
बिजली मीटर से छेड़छाड़ करना एक गंभीर अपराध है जिसे भारत में कानूनी अपराध माना जाता है ऐसा करना न केवल किसी जानकार भी खतरा हो सकता है, बिजली उपकरणों से छेड़छाड़ करने पर आपके ऊपर संबंधित विभाग में एफआईआर दर्ज होगी, बिजली चोरी का दोगुना या उससे ऊपर का जुर्माना आपके ऊपर लगाया जा सकता है, इसके चलते उपभोक्ताओं को पिछली अवधि का बाकी बिल भी जमा करवाना पड़ सकता है, बिजली मीटर या अन्य किसी उपकरणों से छेड़छाड़ करने पर पहली बार पकड़े जाने पर 6 महीने से लेकर 3 साल तक की जेल हो सकती है, अगर आपने बार-बार ऐसी हरकतें की है तो सजा का दायरा और भी बढ़ जाता है।
बिजली मीटर से छेड़छाड़ करने पर बिजली विभाग द्वारा आपके घर या ऑफिस की बिजली आपूर्ति सेवा को बंद कर दिया जाएगा अर्थात आपका कनेक्शन ही हटा दिया जाएगा, विभाग द्वारा बनाई गई विशेष टीम के द्वारा मीटर की जांच होगी उसके आपके ऊपर केस तैयार किया जाएगा उसकी सुनवाई कोर्ट में होगी। इसलिए ध्यान रखें और सतर्क रहे, तथा सरकारी उपकरणों से छेड़छाड़ ना करें। क्योंकि घर बैठे आप छोटी सी गलती की वजह से मुसीबत में फंस सकते हैं, और इन मुसीबत से निकलने में काफी समय भी लग सकता है इसलिए गैर कानूनी काम करने बिल्कुल कम कर दे या उनको छोड़ ही दे।
बिजली बिल कम करने के आसान तरिके
बिजली बिल को कम करने के कई आसान प्रभावी और कानूनी तरीके हैं थोड़ी सी समझदारी और कुछ स्मार्ट उपाय से आप हर महीने का बिजली बिल काफी हद तक काम कर सकते हैं।
- ऊर्जा दक्ष उपकरणों का उपयोग करके जैसे एलईडी बल्ब, स्टार रेटेड पंखा, तीन से पांच स्टार रेटिंग वाला फ्रिज, इनवर्टर एसी और फाइव स्टार रेटिंग वाला ऐसी, सोलर वाटर हीटर या इंस्टेंट गीजर।
- अनावश्यक बिजली उपकरण बंद करके आप बिजली बिल को काफी कम कर सकते हैं, जैसे कमरे से बाहर निकलते समय लाइट और पंखा बंद कर दें, मोबाइल चोर चार्जर को सॉकेट में लगा न रहने दे यह भी बिजली की खपत करता है, टीवी कंप्यूटर को स्टैंड बाय की वजह स्विच ऑफ करके रखें।
- स्मार्ट मीटर का उपयोग करके, यदि आपके घर भी पुराने मैटर लगे हुए हैं और बिजली बिल ज्यादा आ रहा है तो आज ही अपने बिजली विभाग से संपर्क करके पुराने मी को विवाद में जमा करवा दें और अपने नाम का नया बिजली मीटर लेकर लगवा दे।
- रेगुलर मेंटेनेंस करके :- यदि आपके घर में भी पुरानी वायरिंग है उसकी वजह से बिजली लीकेज होती है, तो पुरानी वायरिंग सिस्टम को बदलवाकर बिजली बचा सकते हैं।
- दिन में रोशनी के लिए खिड़कियां और रोशनदान खोलकर आप बिजली को काफी हद तक बचा सकते हैं।