रेलवे रिक्वायरमेंट सेल द्वारा विभिन्न जोन में बेरोजगार उम्मीदवारों के लिए नौकरी के अवसर जारी किए जा रहे है, इन अवसरों के तहत रेलवे में ग्रुप सी एवं डी के विभिन्न रिक्त पदों पर बिना परीक्षा सीधी नौकरी है तो नियुक्ति दी जाएगी, संबंधित विभाग द्वारा जारी की गई ऑफिशियल अधिसूचना के अनुसार ग्रुप सी लेवल 2 के 5 पद तथा ग्रुप d लेवल 1 के 18 पद रखे गए हैं, संबंधित विभाग द्वारा निर्धारित की गई संपूर्ण पात्रता रखने वाले कैंडिडेट इस नौकरी में नियुक्ति हेतु अपना आवेदन संपूर्ण कर सकते हैं।
रेलवे में ग्रुप सी एवं दी पदों पर सीधी नियुक्ति हेतु आवेदन संबंधित विभाग द्वारा ऑनलाइन तरीके से आमंत्रित किए हैं ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 मई से प्रारंभ हो चुकी है जबकि ऑनलाइन आवेदन जमा करवाने की अंतिम तिथि 22 जून 2025 तक रखी गई है, इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 22 जुलाई 2025 को होगा तथा उसके बाद चयन से संबंधित प्रक्रिया को पूर्ण किया जाएगा। योग्य कैंडिडेट संबंधित विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर अपना आवेदन कर सकते हैं।
ग्रुप C एवं D पदों के लिए पात्रता मापदंड
रेलवे रिक्वायरमेंट सेल द्वारा बिना परीक्षा सीधी नियुक्ति देने के लिए कैंडिडेट्स के लिए निम्नलिखित पात्रता मापदंड रखी है :-
ग्रुप C :- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तक होनी चाहिए, यानि कि वह आवेदन कर्ता जिनका जन्म 1 जुलाई 1995 से 2 जुलाई 2007 के मध्य हुआ है इसके लिए पात्र है। आरक्षित वर्ग के आवेदन कर्ताओं को अधिकतम आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट दी जाएगी, शैक्षणिक योग्यता के रूप में मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 50% अंकों के साथ 12वीं पास जबकि जबकि आरक्षित वर्गों को 50% अंक लाना अनिवार्य नहीं है।
ग्रुप D :- शैक्षणिक योग्यता के रूप में मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंको के साथ 10वीं एवं आईटीआई पास, आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 वर्ष यानि कि एक जुलाई 1992 के बाद तथा 2 जुलाई 2007 से पहले जन्म लिए हुए अभ्यर्थी इस नौकरी में नियुक्ति के लिए पात्र है।
एप्लीकेशन फीस
शैक्षणिक योग्यता आयु सीमा से संबंधित पात्रता रखने वाले सभी कैंडिडेट को श्रेणी वाइज निम्नलिखित आवेदन फीस का भुगतान करना है :- अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अल्पसंख्यक/ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा पिछड़े वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹250 जमा करवाना होगा, तथा यह शुल्क लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को वापस ट्रांसफर कर दी जाएगी, जबकि अन्य सभी केटेगरी के आवेदन कर्ताओं के लिए आवेदन शुल्क ₹500 रखा गया है। आवेदन फीस का भुगतान संबंधित विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार ऑनलाइन करना है एक बार भुगतान किया गया शुल्क वापस रिटर्न नहीं होगा।
सिलेक्शन प्रोसेस
रेलवे रिक्वायरमेंट सेल में ग्रुप सी एवं दी पदों पर नियुक्ति हेतु कैंडीडेट्स का चयन निम्न प्रकार से किया जाएगा :- सर्वप्रथम लिखित परीक्षा का आयोजन होगा उसके बाद मूल्यांकन किया जाएगा मूल्यांकन के पश्चात कैंडिडेट्स को दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इन सभी प्रक्रिया के बाद अंतिम में मेरिट सूची जारी करके अभ्यर्थियों का चयन होगा ध्यान रखें कि दस्तावेज सत्यापन के समय अपने ओरिजिनल डॉक्यूमेंट ही लेकर जाए।
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
रेलवे रिक्वायरमेंट सेल में नौकरी के लिए आवेदन हेतु निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा, कैंडिडेट सर्वप्रथम संबंधित रेलवे जोन की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर विज्ञापन को स्टेप बाय स्टेप चेक करें, वहां पर अप्लाई ऑनलाइन की लिंक पर क्लिक कर आप आवेदन भर सकते हैं, संपूर्ण दस्तावेज एवं व्यक्तिगत जानकारी सही-सही भरे, सपोर्ट दस्तावेजों की स्कैन की हुई फोटोकॉपी अपलोड करें, मुख्य यह एक बात का ध्यान अवश्य रखें कि जानकारी बिल्कुल सही करें कोई एक भी गलत भरी हुई जानकारी से आपका आवेदन रिजेक्ट हो सकता है इसके बाद आवेदन फीस का भुगतान ऑनलाइन तरीके से करें, भरी हुई संपूर्ण जानकारी को एक बार चेक करें इसके बाद आवेदन को सबमिट करें।