Shauchalay Yojana शौचालय निर्माण के लिए मिलेंगे ₹12000, संपूर्ण जानकारी यहां देखें

By Surendar Bhadu

Published On:

केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजना निकाली जा रही है, इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता करना। सरकार द्वारा यह योजना मुख्य रूप से महिलाओं के लिए लाई गई है।वर्तमान में सरकार द्वारा खुले में शौच को रोकने करने के लिए शौचालय निर्माण योजना का शुभारंभ किया है, इस योजना का शुभारंभ स्वच्छ भारत मिशन तहत किया गया है, मुख्य उद्देश्य है कि खुले में शौच को पूर्ण रूप से रोका जाए जिससे पर्यावरण प्रदूषण में कमी होगी और स्वच्छता बनी रहेगी।

देश में कहीं ऐसे परिवार है जो आर्थिक रूप से कमजोर है एवं गरीबी में अपना जीवन यापन करते हैं उनके लिए शौचालय निर्माण करना संभव नहीं है इसलिए सरकार द्वारा उन्हें शौचालय निर्माण के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी, यह राशि सरकार द्वारा लाभार्थी किसी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगी जिससे आप अपने शौचालय का निर्माण आसानी से करवा पाएंगे। इस योजना के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को शौचालय निर्माण के लिए ₹12000 की वित्तीय सहायता दी जाएगी। हालांकि ₹12000 से कोई शौचालय निर्माण नहीं होता है बल्कि उसकी शुरुआत तो हो जाती है।

Shauchalay scheme

शौचालय योजना क्या है ?

शौचालय निर्माण योजना का शुभारंभ 2 अक्टूबर 2014 गांधी जयंती के अवसर पर किया गया है, भारत सरकार द्वारा चलाई जहां रही एक प्रमुख योजना है, जिसका उद्देश्य खुले में शौच समाप्त करना और स्वच्छता को बढ़ावा देना। इस योजना के तहत उन लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा जो शहर या गांव में रहते हैं बल्कि उनके पास अपना शौचालय नहीं है, अर्थात उन्हें डेली दिनचर्या से निवृत होने के लिए बाहर खेतों में जाना पड़ता है जिससे गंदगी फैलती है और पर्यावरण प्रदूषण भी होता है इन सब चीजों को देखते हुए भारत सरकार ने शौचालय योजना का शुभारंभ किया है।

इस योजना के तहत सरकार घर-घर सर्वे करके लोगों को स्वच्छ शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित कर रही है और अपनी ओर से ₹12000 की वित्तीय सहायता देखकर शौचालय निर्माण करवा रही है। जिससे खुलने में शौच क़ी प्रथा समाप्त होगी और भारत में स्वच्छता का स्तर बढ़ेगा, यदि आपके घर भी नहीं बना है शौचालय तो आप भी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

शौचालय योजना के उद्देश्य

  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य है ग्रामीण या शहरी इलाके में कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न करें।
  • खुले में सोच से फैलने वाली गंदगी, बीमारियां एवं अस्वस्थ कर माहौल को समाप्त करना।
  • विशेष कर महिलाएं/ बच्चों एवं वृद्दों की सुरक्षा और सुविधा उपलब्ध करना।
  • यात्री और शहरी झूगी क्षेत्रों के लिए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाना।
  • स्वच्छता को एक सामाजिक आंदोलन के रूप में प्रस्तुत करना।
  • स्कूलों/ आंगनवाड़ी और सामुदायिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता का प्रचार करना।
  • गंदगी और जल जमाव को कम करना जिससे जल जनित एवं मच्छर जनित बीमारियों से छुटकारा मिले।

योजना का लाभ एवं लाभार्थी

शौचालय निर्माण योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को ₹12000 की शौचालय निर्माण के लिए वित्तीय सहायता मिलेगी, इस राशि में केंद्र एवं राज्य सरकार दोनों का योगदान होता है और अलग-अलग राज्य में यह राशि अलग-अलग दी जाती है। 

शौचालय निर्माण योजना का लाभ मुख्यतः बीपीएल कैटेगरी से आने वाले लोगों को मिलेगा, जो शहर या गांव में रहते हैं और उनके पास अपने खुद का शौचालय नहीं है। बीपीएल कैटेगरी से आने वाले व्यक्तियों को इस योजना में प्राथमिकता मिलेगी। ग्रामीण स्तर पर निरीक्षण और फोटो सबूत के आधार पर शौचालय निर्माण की निगरानी होती है, शौचालय निर्माण होने के बाद राशि सीधी लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर की जाती है।

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  1. अपने ग्राम पंचायत के माध्यम से या स्वच्छ भारत मिशन के कार्यालय में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
  2. इस योजना हेतु आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
  3. तथा आवश्यक दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड/ राशन कार्ड/ घर की फोटो/ बैंक खाता विवरण इत्यादि की जरूरत होती है।

Surendar Bhadu

मैं Surendar Bhadu मुझे सरकारी योजनाओं, नवीनतम समाचारों एवं शिक्षा से संबंधित आर्टिकल लिखने का 3 वर्ष का अनुभव है, JNVU द्वारा मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त की हुई हैं।

Leave a Comment